ओडिशा: महात्मा गांधी की मौत एक 'आकस्मिक घटना', सरकार की बुकलेट पर बवाल

  • 'महात्मा गांधी की मौत एक आकस्मिक दुर्घटना'

  • ओडिशा सरकार के बुकलेट की वजह से विवाद

  • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी की मांग


ओडिशा सरकार की एक बुकलेट राज्य में राजनीतिक हंगामे की वजह बन गई है. इस बुकलेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मौत को एक दुर्घटना बताया गया है. शुक्रवार को इस मसले पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल की इस बात के लिए जमकर आलोचना की है. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी मांगी है. कांग्रेस का कहना है कि इस गलती के सीएम ही जिम्मेदार हैं.


'आकस्मिक घटनाक्रम में महात्मा गांधी ने ली आखिरी सांस'


राज्य सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक बुकलेट छपवाई है. इस बुकलेट को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने छपवाया है. इस बुकलेट का नाम है 'आमा बापूजी: एक झलका' यानी की हमारे बापू जी: एक झलक. इस किताब में लिखा गया है कि गांधी जी 30 जनवरी 1948 को गांधी जी की मौत एक दुर्घटना से जुड़े कारणों से हुई. बुकलेट में लिखा हुआ है, "30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिरला भवन में एक आकस्मिक घटनाक्रम में महात्मा गांधी ने आखिरी सांस ली."


bapu_111619083531.jpg


बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिरला भवन में महात्मा बापू को गोली मारी थी. इस घटना में महात्मा गांधी की मौत हो गई थी. महात्मा गांधी के बुकलेट से जुड़े इस मामले ने राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है.









पढ़ें: हिंदू महासभा ने की गोडसे की पूजा, कांग्रेस ने पूछा-BJ


Popular posts
भीड़ अधिक होने पर बसों में न तो यात्रियों के बीच अधिक दूरी होती है और न ही किसी तरह के संक्रमण के खतरे से इंकार किया जा सकता है। हालांकि रोजाना बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है, लेकिन अगर बसों में भीड़ कम नहीं हुई तो संक्रमण के खतरे को टालना मुश्किल होगा
ट्विटर ने अपने 5 हजार कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा
Image
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
बसों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए और अधिक सतर्कता जरूरी
टाइम पत्रिका ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर को पिछली शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है।
Image