ट्विटर ने अपने 5 हजार कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। दरअसल अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक दो मौत हो चुकी हैं। ट्विटर ने दुनिया भर में अपने 5,000 कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम लेने को कह दिया है।हांगकांग, जापान और साउथ कोरिया के ट्विटर ऑफिस कर्मचारियों को अब घर से ही काम करना होगा। इसके अलावा दूसरे देशों के ट्विटर कर्मचारी को कंपनी ने घर से काम करने का ऑप्शन दिया है। अगर वहां चाहें तो ऑफिस आ सकते हैं या घर से काम कर सकते हैं। ट्विटर ने कहा है, हम दुनिया भर के अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा मकसद केविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है। ट्विटर ने हाल ही में कहा था कि कंपनी अपने कर्मचारी और पार्टनर्स के वैसे बिजनेस ट्रैवल रोकने के लिए कहा है जो ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं। कोरोना वायरस की वजह से कई इवेंट्स भी टाले जा रहे हैं। " alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
भीड़ अधिक होने पर बसों में न तो यात्रियों के बीच अधिक दूरी होती है और न ही किसी तरह के संक्रमण के खतरे से इंकार किया जा सकता है। हालांकि रोजाना बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है, लेकिन अगर बसों में भीड़ कम नहीं हुई तो संक्रमण के खतरे को टालना मुश्किल होगा
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
बसों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए और अधिक सतर्कता जरूरी
टाइम पत्रिका ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमारी अमृत कौर को पिछली शताब्दी की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है।
Image